जहरीले सांपों से भरे कुंए में गिरे तीन कुत्ते, मौत से लड़ सपेरे ने एक-एक को निकाला बाहर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक गहरे कुंए में तीन कुत्ते गिरे हुए हैं। इन कुत्तों के अलावा उस कुंए में मॉनिटर लिजार्ड और सांप भरे हुए हैं। कुंए में गिरे कुत्ते आपस में भी लड़ रहे हैं और मौत से भी लड़ रहे हैं। ऐसे में एक सपेरे ने हिम्मत और इंसानियत दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर उन तीनों कुत्तों को बाहर निकाल उनकी जान बचाई।

जहरीले सांपों से घिरे कुत्ते

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तीन कुत्ते एक गहरे कुंए में गिर जाते हैं। जहां जहरीले सांप और गोह जैसे जीव मौजूद हैं। कुत्ते डरे हुए और परेशान नजर आ रहे हैं। सभी एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं। यह देख एक सपेरा रस्सी की मदद से कुएं में कूद पड़ता है और वह बड़े ही साहस के साथ एक-एक करके कुत्तों को पकड़ उन्हें बाहर निकालता है। कुंए के बाहर खड़े अन्य लोग उन कुत्तों को निकालने में उस कपेरे की मदद करते हैं। आप देख सकते हैं कि कुएं के बाहर कुछ लोग रस्सी पकड़कर सपेरे की मदद कर रहे हैं और कुत्तों को बाहर निकाल रहे हैं।

सपेरे ने सबको निकाला बाहर

कुत्तों को बाहर निकालने के बाद वह सपेरा एक-एक कर उन सभी सांपों को एक थैले में भरता है और फिर वह दूसरे थैले में उन मॉनिटर लिजार्ड्स को भरता है फिर उन थैलों में गांठ लगाकर उन्हें भी कुंए से बाहर निकाल देता है। इन सबके बाद सपेरा खुद रस्सी की बनी सीढ़ियों के सहारे ऊपर निकल आता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @muriwalehausla24 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों ने सपेरे की बहादुरी की खूब तारीफ की। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह सपेरा सच्चा हीरो है, जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए इन मासूम कुत्तों को बचाया।” दूसरे ने कहा, “इंसानियत अभी जिंदा है, ऐसे लोग हमेशा दूसरों को प्रेरणा देते हैं।”

 

Leave a Comment